


महामहिम राष्ट्रपति जी के पंतनगर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने तेज की तैयारी।


कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर की गई उच्चस्तरीय मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा गया।
आज दिनांक 04.11.2023 को उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया व महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पंतनगर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ दीक्षांत समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गई l
समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर , आई बी के अधिकारी, कुलपति पंतनगर यूनिवर्सिटी व जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहें।

