हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर: 15000 किसानों की नहीं हुई ई-केवाईसी, चलेगी सत्यापन की ड्राइव प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 15 हजार किसान फर्जी हो सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से अब इनके सत्यापन की ड्राइव चलाई जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले, आयकर देने वाले, 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन लेने वाले हो सकते हैं।

Spread the love

पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से किसानों के खाते ई-केवाईसी करवाए गए। जिले में वर्तमान में 60 हजार किसानों ने खाते ई-केवाईसी करा लिए हैं। अभी भी 15 हजार किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। इसके चलते भारत सरकार की ओर से इन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 तक विभाग ने फर्जी तरीके से लाभ ले रहे 2000 किसानों के खातों को इनएक्टिव किया था, यानी की यह किसान आयकर देने के बाद भी सरकार की सुविधा का लाभ ले रहे थे। इसी तरह अब विभाग की ओर से ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों का सत्यापन किया जा रहा है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 15 हजार किसानों का जल्द विभाग की ओर से सत्यापन किया जाएगा।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love