शैल सांस्कृतिक समिति के द्वारा शैल भवन गंगापुर रोड स्थित महिलाओं की होली का आयोजन, महिलाओं की बैठकी  होली में रुद्रपुर क्षेत्र के आसपास की कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

17 मार्च 2024

शैल सांस्कृतिक समिति

शैल सांस्कृतिक समिति
शैल सांस्कृतिक समिति

रुद्रपुर शैल सांस्कृतिक समिति,शैल भवन में उतरा पहाड़ी फाग का राग, महिलाओं ने ढोल मजीरे के साथ मस्ती से गाए गीत
रुद्रपुर में उतरा पहाड़ी फाग का राग, महिलाओं ने ढोल मजीरे के साथ मस्ती से गाए गीत
विगत कई साल से महिलाओं की टोली ने जीवंत कर रखा है रुद्रपुर में पहाड़ी फाग गाने की परंपरा।

शैल परिषद् मै होली का रंग चटख हो रहा है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इसमें रंगे नजर आने लगे हैं। कहीं डीजे बज रहा है तो कहीं फगुआ गाया जा रहा है। इन सब के बीच पहाड़ी फाग भी रंग जमाए है। ढोल मरीजे से ताल मिल रही है तो मस्ती के रंग से सराबोर महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर प्रपुल्लति हो रही हैं। यही है हमारी संस्कृति हमारी पहचान।

शैल परिषद

कुमाऊं में खासकर तीन तरीके से होली का जश्न मनाया जाता है। जिसे होली की विधाएं कहते हैं. यहां बैठकी होली, खड़ी होली और महिलाओं की होली काफी प्रसिद्ध है. सबसे पहले बैठकी होली होती है और उसके बाद खड़ी होली. महिलाओं की होली का अपना ही आकर्षण है जिसमें स्वांग भी शामिल है. बैठकी होली में जहां शास्त्रीय राग में होली के गीत सुनने को मिलते हैं, वहीं खड़ी होली में ढोल और मंजीरे के साथ गोल घेरे में अलग अंदाज में खड़ी होली गायी जाती है. खड़ी होली को बैठकर भी गा सकते हैं. लेकिन इसका आकर्षण खड़े होकर बीच में ढोल और मंजीरे के साथ एक गोल घेरे में गाते हुए है. अगर आपको उत्तराखंड की होली देखनी है तो शैल परिषद की इस होली में आप भी आईए। यहां की बैठकी, खड़ी और महिलाओं की होली को देख सकते हैं.

रुद्रपुर शैल सांस्कृतिक समिति,शैल भवन में उतरा पहाड़ी फाग का राग, महिलाओं ने ढोल मजीरे के साथ मस्ती से गाए गीत
रुद्रपुर में उतरा पहाड़ी फाग का राग, महिलाओं ने ढोल मजीरे के साथ मस्ती से गाए गीत
विगत कई साल से महिलाओं की टोली ने जीवंत कर रखा है पहाड़ी फाग गाने की परंपरा।

रुद्रपुर शैल भवन मै होली का रंग चटख हो रहा है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इसमें रंगे नजर आने लगे हैं। कहीं डीजे बज रहा है तो कहीं फगुआ गाया जा रहा है। इन सब के बीच पहाड़ी फाग भी रंग जमाए है। ढोल मरीजे से ताल मिल रही है तो मस्ती के रंग से सराबोर महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर प्रपुल्लति हो रही हैं। यही है हमारी संस्कृति हमारी पहचान।

शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल व महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे,ने अपने संयुक्त बयान में अवगत कराया है की 24 मार्च 2024 को शैल भवन में जो की गंगापुर रोड पर स्थित है। परिषद के बैनर तले  श्रवांचली होली खेली जाएगी। उसमें पर्वतीय समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी प्रतिभागी होंगे।आपको अवगत करा दे शैल परिषद की शर्वांचली  होली रुद्रपुर ही नहीं पूरे उधम सिंह नगर आसपास के क्षेत्र में काफी विख्यात है । लोगों को शर्वांचली होली का इंतजार रहता है।

अवसर पर-
शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) महिला होल्यार,दुर्गा शाह,गीता भट्ट, सुधा पटवाल, दीपा जोशी, रेखा जोशी,विनीता पांडे,शालनी बोरा,सुनीता पांडे,मालती कांडपाल ,सरिता उपाध्याय,किरन बोरा,चंदा बम, आशा लोहनी, गीता भट्ट,मोहिनी बिष्ट , शकुंतला तड़ियाल,नीलम कांडपाल,गीता बिष्ट , ममता त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही

संरक्षक श्री भारत लाल शाह ,अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडे ,कोषाध्यक्ष डीo के oदनाई, गिरीश तड़ियाल ,मोहन सिंह बिष्ट,राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, मोहन उपाध्याय, हरीश मिश्रा, किशन मिश्रा,दिनेश भट्ट,किशोर भट्ट,राजपाल रावत,राजेंद्र कुमार पांडे,कीर्ति निधि शर्मा, हरीश दनाई ,मनोज शर्मा,डी एस मेहरा ,महेश कांडपाल, जगदीश बिष्ट, राजेंद्र बलौदी, संजीव बुधौरी ,धीरज पांडे , त्रिलोक पनेरु,गगन काण्डपाल , नरेन्द्र रावत, आदि की उपस्थिति रही।


Spread the love