भारत के गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में कई बैठक ले रहे हैं. इन बड़ी बैठकों के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी मुख्यालय को सजाया गया है.

Spread the love

भारत के गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में कई बैठक ले रहे हैं. इन बड़ी बैठकों के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी मुख्यालय को सजाया गया है.

शाह के स्वागत के लिए सजा बीजेपी दफ्तर

देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. अमित शाह की अध्यक्षता में नरेंद्र नगर के एक निजी होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है. इस बैठक के बाद अमित शाह देहरादून स्थित एफआरआई पहुंचेंगे. एफआरआई में आयोजित 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में अमित शाह शामिल होंगे. इस सम्मेलन के बाद अमित शाह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुचेंगे. अमित शाह, देर शाम करीब 07:45 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे.

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड, अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद

अमित शाह के स्वागत के लिए सजा बीजेपी दफ्तर: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अमित शाह की अध्यक्षता में मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक होनी है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अमित शाह का बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का दौरा, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरे के दौरान अमित शाह मीडिया एवं सोशल मीडिया पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर तमाम जरूरी दिशा निर्देश देंगे.

अमित शाह बीजेपी मुख्यालय में कई बैठकें लेंगे

अमित शाह लेंगे कई बैठक: वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि अमित शाह की अध्यक्षता में प्रदेश की मीडिया और सोशल मीडिया के पदाधिकारी, सातों मोर्चों के मीडिया और सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की क्या क्या रणनीतियां रहेंगी, उस संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा. बैठक में बीजेपी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश की मीडिया टीम, प्रवक्ता, संयोजक समेत अन्य नेता शामिल होंगे.
All India Police Science Congress: देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन, ये होंगी 6 थीम

सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करेंगे अमित शाह: साथ ही बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया की राजनीतिक क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका है. ऐसे में अमित शाह से लोकसभा चुनाव या आगामी होने वाले अन्य चुनावों के संबंध में मार्गदर्शन और ऊर्जा मिलेगी. साथ ही कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. क्योंकि जब प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं का प्रवास होता है, तो कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है. मनवीर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आ रहे हैं, जोकि भाजपा नेताओं के लिए सौभाग्य की बात है.
Central Zonal Council Meet के लिए उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,


Spread the love