I PL 2025: आईपीएल 2025 की टेबल टॉपर टीम गुजरात टाइटंस जीत का सिलसिला बरकरार रखने को तैयार है. गुजरात की टीम का अगला मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 अप्रैल को है.

Spread the love

दूसरी तरफ पंत की टीम भी जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी. लेकिन मैच से पहले गुजरात के प्लेयर शाहरुख खान ने पंत एंड कंपनी को रेड अलर्ट दे दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम कैसे जीत के रथ पर सवार है.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

क्या बोले शाहरुख खान?

शाहरूख ने मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक सरल टीम हैं जिसके तौर तरीके भी सरल हैं. टूर्नामेंट में हर टीम मजबूत है और यह सबसे अहम है कि हम अपनी क्रिकेट कैसे खेलते हैं. हमें पता है कि हमें क्या करना है और हम लखनऊ के खिलाफ भी अच्छा खेलेंगे.’

जीत की ज्यादा खुशी नहीं मनाती गुजरात

शाहरूख ने आगे कहा, ‘पहले ही साल से गुजरात काफी संतुलित टीम है और फोकस सरल क्रिकेट पर रहा है. हम कुछ बड़ा करने की नहीं सोचते. हमारे लिये यह अहम है कि हम कैसे खेलते हैं. कोई तय रणनीति नहीं है. हम जीत पर जरूरत से ज्यादा खुश नहीं होते और हारने पर गम में नहीं डूब जाते.’

नेहरा की कर दी तारीफ

शाहरुख ने मुख्य कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘बेहद बुद्धिमान कोच हैं. सभी को पता है कि वह कैसे हैं और वह हर खिलाड़ी का पूरा ध्यान रखते हैं. शुभमन पिछले दो साल से कप्तान है और लगातार सीख रहा है । आशीष नेहरा और शुभमन गिल की जोड़ी काफी जबर्दस्त है.’


Spread the love