IIट्रैक पर लगा सीसीटीवी भी ले भागे बदमाश, पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच आगे बढ़ा रही हैIट्रेनों में हुई लूटपाट की घटना को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

Spread the love

घटना को लेकर पुलिस की शक की सुई बावरिया गिरोह की ओर घूम रही है। पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।
I
I
I
Iशुक्रवार तड़के पहले गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन व उसके कुछ ही देर बाद पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को बदमाशों ने जिस तरह से निशाना बनाकर उनमें लूटपाट का प्रयास किया है। इस घटना ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक के सभी अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। वजह यह है कि जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। घटना के समय जब बदमाशों ने गाड़ी को रोकने के लिए सिग्नल पर चढ़कर उस पर मिट्टी का लेप लगाया तो वहां पर लगे सिग्नल बॉक्स के सीसीटीवी कैमरे में वॉइस कैमरा भी लगा हुआ था। जब बदमाश आपस में बातें कर रहे थे तो उनकी आवाज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वहीं चार लोगों के फोटो भी सिग्नल पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि बदमाश बेहद शातिर थे। उन्होंने सिग्नल पर लगे कैमरे को ही उखाड़ लिया।
I
I
I
Iजीआरपी के मुरादाबाद एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया की बदमाशों द्वारा की गई घटना कमरे में कैद हो गई है, जो कैमरे घटनास्थल पर लगे हुए थे उनकी डीवीआर दूसरे स्थान पर थी। लेकिन बदमाशों ने घटना को छिपाने के लिए कैमरे के बॉक्स का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों की आवाज भी कैद हो गई है। उसमें लूटपाट का संदेह बावरिया गिरोह की ओर जा रहा है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश का उत्तराखंड की अलग-अलग टीम में जांच पड़ताल के लिए गठित की है।
I
I————-
I
Iपहले भी होती आई है इस तरह की घटनाएं
I
I
I
Iलक्सर। लक्सर में शुक्रवार तड़के दो ट्रेनों में हुई लूटपाट की घटना का यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2016 में भी बदमाशों ने एक ट्रेन में चेन पुलिंग के बाद लक्सर के निकट ही लूटपाट की थी। इस मामले के आरोपी को पुलिस ने सात साल बाद पकड़कर जेल भेजा था। शुक्रवार को तड़के सुबह साढ़े तीन बजे बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों में लूटपाट करने की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा की गई यह पहली घटना नहीं है। जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 में भी बदमाशों ने चेन पुलिंग कर लूटपाट का प्रयास किया था। हालांकि शुक्रवार की सुबह बदमाशों की ओर से की गई इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। संवाद
I
I
I
I
I
Iसिग्नल पर लगे कैमरे भी चुरा ले गए बदमाश
I
Iलक्सर। शुक्रवार तड़के बदमाशों द्वारा रेलवे लाइन के सिग्नल पर मिट्टी लगाने से पहले वहीं निकट ही गड्ढा खोदा गया है और उसमें मिट्टी का लेप बनाकर एक बदमाश सिग्नल के ऊपर चढ़ा और उसने सिग्नल के ऊपर मिट्टी लगाकर उसे पूरी तरह से ढक दिया। इसके बाद बदमाश ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों ने सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें लगा कैमरा भी उखाड़ लिया, और उसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर निकट खेतों के रास्ते फरार हो गए। इस दौरान पुलिस को बदमाशों की एक चप्पल भी मौके से मिली है। जिसको पुलिस ने उठा लिया है।
I
I
I
I
I
I
I
Iक्या कहते हैं अधिकारी
I
I
I
Iशुक्रवार की तड़के ट्रेनों में हुई लूटपाट की घटना के प्रयास के मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
II-आशुतोष शुक्ला एसपी जीआरपी मुरादाबादI


Spread the love