
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वह पुलिस का मुखबिर रहा है। पूर्व में एक सिपाही से उसकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बड़े अफसर तक रुपये पहुंचने का दावा किया गया था।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह कस्बा से रुकुमपुर की ओर जाने वाले मार्ग से पुलिस ने मोहल्ला नई बस्ती वार्ड 13 निवासी सोनू कालिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1248 ग्राम चरस बरामद हुई। उसने पुलिस को कई शातिर स्मैक तस्करों के बारे में बताया है। पुलिस ने दोपहर के बाद उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोनू ने चरस हाईवे पर किसी ट्रक चालक से खरीदी थी। सोनू कालिया दो बार स्थानीय थाने से और एक बार मीरगंज थाने से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। उन्होंने उसकी निशानदेही पर जल्द बड़ी कार्रवाई करने का दावा किया है।
सोनू कालिया का ऑडियो वायरल होने पर सिपाही गया था जेल
सोनू कालिया पांच साल पहले मुखबिरी करता था। स्मैक तस्करों और पुलिस की सेटिंग कराकर बड़े तस्करों और माल को छुड़वाता था। इसके बाद वह खुद स्मैक तस्करी करने लगा। दो साल पहले एक पुलिस अधिकारी के इशारे पर स्मैक तस्करी को लेकर एक सिपाही अमरदीप से 10 लाख के सौदे का ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले में रिपोर्ट लिखकर सिपाही अमरदीप को जेल भेजा गया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने सोनू कालिया को भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेजा था। उसका मकान भी तोड़ा गया था। उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कई पुलिस कर्मियों की लोकेशन मिली थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कल्लू डॉन का गुर्गा है सोनू
सोनू कालिया पहले एक पुलिस मुखबिर के संपर्क में था। मुखबिरी के चलते जब उसकी हत्या हो गई तो सोनू नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम के पति कल्लू डॉन के संपर्क में आया और गुर्गा बनकर रह गया। कल्लू अब सफेदपोश बन गया है। वह नगर पंचायत में बैठकर खास रिश्तेदार के सहारे कई काम निपटाता है। सूत्रों की मानें तो कल्लू आज भी उत्तराखंड से स्मैक तस्करी कराता है। उसके इशारे पर सोनू कालिया ने स्मैक तस्करी का धंधा आसपास के गांव कुरतरा, रुकमपुर, धंतिया में फैला रखा है। सोनू की गिरफ्तारी के बाद कल्लू डॉन पर शिकंजा कस सकता है।
