काफी देर तक छात्रा जब स्कूल से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। इसके बाद मौके से आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे संरक्षण में ले लिया है।



राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी के वक्त छात्रा के परिजन उसे लेने स्कूल के गेट पर आए थे। इस बीच सभी बच्चे बाहर आ गए, लेकिन यह छात्रा स्कूल से बाहर नहीं निकली।
परिजनों ने काफी देर तक उसका बाहर इंतजार किया। चिंता होने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की। स्कूल प्रबंधन और स्टाफ परिसर, स्कूल भवनों में उसकी तलाश करने लगा। इस बीच स्टाफ ने देखा योगा क्लास का दरवाजा अंदर से बंद है।
ऐसे में कक्ष के बाहर भीड़ जमा हो गई। लोगों को देख आरोपी छात्र क्लास से बाहर निकलकर भागने लगा। लेकिन स्टाफ ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। भट्ट ने बताया कि छात्रा ने आरोप लगाया कि छुट्टी के बाद छात्र उसे जबरदस्ती कक्ष में ले गया था।
आरोप लगाया कि छात्र ने उसके साथ छेड़खानी और गलत हरकत की। विरोध करने पर छात्र ने उसका मुंह दबाया, जिस कारण वह सहम गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर जाखन चौकी ले आई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आज किशोर न्याय बोर्ड के सामने किया जाएगा पेश
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, स्कॉलर होम स्कूल की प्रधानाचार्य छाया खन्ना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी को पकड़ लिया गया था

