हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता(55)पत्नी राजीव अरोड़ा निवासीगण सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई।
पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टयता पहले राजीव ने पत्नी सुनीता की बेसबॉल बैट से वार किया, फिर सास शकुंतला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीनों दिल्ली में रहते थे। रविवार को ही हरिद्वार आए थे। राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे। हत्या, आत्महत्या की वजह की जांच चल रही है।