रुद्रपुर यूसीसी में विवाह और वसीयत पंजीकरण के कार्यों से अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों को हटाने के विरोध में एआईजी दफ्तर परिसर में बैठक हुई। इसमें अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों ने कहा कि विवाह और वसीयत पंजीकरण में उनकी भूमिका खत्म कर दी गई है।

Spread the love

रुद्रपुर सरकार रजिस्ट्री बैनामा को भी पेपरलेस करने के नाम पर राज्य में हजारों अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को उक्त कार्य से अलग किए जाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता 20 से 22 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। वहां पर एडवोकेट विपेन्द्र कुमार गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार सागर, लक्ष्मी नारायण सक्सेना, राजीव सक्सेना, निरंजन पंत, रणजीत सिंह, दिनेश कुमार, चंचल धपोला, सुनील बजाज सहित अनेक मौजूद रहे। ब्यूरो

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स संवाददाता तरुण सिंह दिनेशपुर (उत्तराखंड)


Spread the love