चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पूरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब पाकिस्तान हावी नजर आया हो. लेकिन IIT बाबा का दावा था कि पाकिस्तान भारत को हराएगी.

Spread the love

उन्होंने लाइव इस बात को यूं कहा था जैसे उनकी भविष्यवाणी सच होने जा रही है. उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. अब जब आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई और भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है, तब भी उनका इस पर बयान सामने आया है.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

भारत पाकिस्तान मैच से पहले IIT बाबा ने दावा किया था कि चाहे जितना जोर लगा लो, इस बार पाकिस्तान ही जीतेगी. उन्होंने एक लाइव स्ट्रीम में कहा था, “इस बार भारत नहीं जीतेगी. विराट कोहली से केहदो कि एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन नहीं जीतेंगे. मैंने कह दिया तो बस कह दिया. देखते हैं तुम बड़े हो या भगवान बड़े हैं, अब देखा जाएगा.”

भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद क्या बोले IIT बाबा

आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई. जीतना तो दूर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा क्रिकेट भी नहीं खेल पाई. पुरे मैच में एक बार भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी नहीं था. ऐसे में मैच के बाद वही यूटूबर आईआईटी बाबा से जुड़ा और सवाल पूछा कि आपकी भविष्यवाणी तो गलत साबित हुई. इस पर आप क्या कहेंगे?

आईआईटी बाबा तो पूरी तरह पलट गए और इसका जवाब देते हुए कहा, “इसका सन्देश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो. अपना दिमाग लगाओ.”


Spread the love