चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने धाकड़ प्रदर्शन किया. वहीं अब टीम की नज़र आने वाले सभी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने की है. टीम को आने वाले समय में एशिया कप का मुकाबला खेलना है, इसके लिए सेलेक्टर्स की नज़र आईपीएल पर बनी हुई है.

Spread the love

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो एशिया कप की स्क्वॉड में लगभग तय माना जा रहा है. ये खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

अय्यर लगातार धांसू प्रदर्शन दिखा रहे हैं. एकदिवसीय मुकाबले हो या टी20 अय्यर का प्रदर्शन हर दिन शानदार रह रहा है. लेकिन अय्यर के टीम में आने से एक खिलाड़ी एशिया कप से होगा आउट, आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

अय्यर के आने से तिलक होंगे आउट

एशिया कप 2025 में अय्यर का सिलेक्शन लगभग तय माना जा रहा है. आईपीएल में भी अय्यर ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. एशिया कप में अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं अय्यर के आते ही तिलक वर्मा का टीम से पत्ता कट सकता है. अय्यर की एंट्री होते ही तिलक को टीम स्क्वॉड से ड्रॉप किया जा सकता है. अय्यर लगातार अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट हो या लीग मैच अय्यर का प्रदर्शन हर दिन उभर कर आ रहा है.

अय्यर बिखेर रहें जलवे

आईपीएल में खेले अपनी पहली ही पारी में अय्यर ने खूब जलवा दिखाया. गुजरात के सामने अय्यर ने 230.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 97 रन जड़ें. इस दौरान अय्यर ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. बता दें, आईपीएल का प्रदर्शन आने वाले एशिया कप 2025 के लिए काफी मायने रखता है. दरअसल इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. आने वाले 2026 टी20 विश्वकप को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

पिछला खिताब टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था. टीम इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, और इस बार भी एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि अभी इस दौरे को लेकर बोर्ड ने टीम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

🏏

Spread the love