

वनतंरा प्रकरण में मित्र से सवाल-जवाब का थमा सिलसिला, 20 अक्टूबर को तय की गई अगली गवाही की तारीख


अब मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। जिरह के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका लगातार आरोपितों पर उसे परेशान करने का आरोप लगा रही थी।
मित्र ने स्वजन को दी थी मृतका की सूचना
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,,अवतार सिंह बिष्ट , अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद,जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड

वनंतरा प्रकरण (Vanatara Case) में बीती 29 सितंबर को मृतका रिसेप्शनिस्ट के मित्र की गवाही हुई। इसी मित्र ने मृतका के स्वजन को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। न्यायालय में पहले मृतका के मित्र ने पुलिस में दर्ज बयानों को दोहराया। उसके बाद बचाव पक्ष की ओर से मामले में सवाल-जवाब किए गए।
शनिवार को भी डेढ़ घंटे तक हुई सवाली-जवाबी कार्रवाई
न्यायालय का समय पूर्ण होने के कारण सवाल-जवाब पूर्ण नहीं हो पाए, इस कारण न्यायालय ने छह अक्टूबर की तिथि दी। छह अक्टूबर को भी मित्र की गवाही हुई लेकिन उस दिन भी पूरी जिरह नहीं हो पाई। नतीजा, शनिवार का दिन जिरह के लिए तय किया गया। शनिवार को भी करीब डेढ़ घंटे तक मामले में मृतका के मित्र से सवाल-जवाब किए गए।
–
चैट को लेकर किए गए सवाल जवाब
मृतका के पिता के अधिवक्ता अजय पंत ने बताया जिरह के दौरान बचाव पक्ष की ओर से मृतका व गवाह के मध्य हुए चैट को लेकर सवाल-जवाब किए गए। बताया कि मामले में गवाही के लिए अब बीस अक्टूबर का तिथि तय की है।
चैट को लेकर किए गए सवाल जवाब
मृतका के पिता के अधिवक्ता अजय पंत ने बताया जिरह के दौरान बचाव पक्ष की ओर से मृतका व गवाह के मध्य हुए चैट को लेकर सवाल-जवाब किए गए। बताया कि मामले में गवाही के लिए अब बीस अक्टूबर का तिथि तय की है।
