आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने को बेताब टीम इंडिया पहले मुकाबले में दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी.

Spread the love

कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर कितने बल्लेबाजों लेकर उतरेंगे यह सवाल सबके मन में है. चलिए हम आपको बताते हैं क्या हो सकती है भारतीय टीम की संभावित इलेवन.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

भारतीय टीम को टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए ये तीनों ही मुकाबले बेहद अहम होंगे. छोटी सी चूक उसके आगे की राह मुश्किल कर सकती है. बांग्लादेश की टीम ने पिछले कुछ सालों में मैदान पर भारत को कड़ी टक्कर दी है.

3 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 3 तेज गेंदबाज और इतने ही स्पिनर के साथ उतर सकती है. गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह के ना होने से भारत को झटका लगा है. अनुभवी मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या उनका साथ देते नजर आएंगे. दुबई की पिच स्पिनर को मदद करती है ऐसे में कोच और कप्तान 3 स्पिनर के साथ उतरना चाहेंगे. मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में रहना तय माना जा रहा है.

कितने बल्लेबाज होंगे
कोच गौतम गंभीर मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ ही मैच में उतरना पसंद करते हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल प्रमुख बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, जडेजा और अक्षर भी बल्लेबाजी में अच्छा योगदान करते हैं. प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी के 8 विकल्प टीम इंडिया के पास होंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

🏏

Spread the love