औद्योगिक नगरी रुद्रपुर उधम सिंह नगर मे टाटा मोटर्स और टाटा ओटोकोम कंपनी सी एस आर में भी आगरणीय भूमिका निभा रहे हैं इसके चलते कल दोनो टीमों के अधिकारियों के साथ ग्राम छतरपुर में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया और उसके पश्चात अमरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया और होली मनाई। ज्ञात रहे इससे पहले टाटा ग्रुप इस विद्यालय में इनवर्टर टॉयलेट्स शौचालय ,फर्स्, स्मार्ट क्लासेस, दीवारों पर रंग-रोगन, स्कूल बैग्स, जूते ,यूनिफॉर्म और अन्य कई तरह की सुविधा बच्चों को प्रदान करवा चुका है जिससे कि वह अपना उज्जवल भविष्य बना सके ।इस समारोह के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांटेड की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी श्रीनाथ टाटा मोटर्स से डी जी एम प्रदीप सांगवान , अनिल वत्स, नीतिका जोशी,निशा नेगी व टाटा ओटोकोम ग्रुप के कॉरपोरेट एचआर हेड श्री संजीव तोमर, प्लांट हेड प्लांट हेड दीपक आहूजा जी, अनूप जी, आनंद जोशी,भूपेंद्र, मानसी तोमर, अर्जुन रावत ,हेमाऔर विद्यालय की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही प्रधानाचार्य हिमाल चंद्र, कमल यादव ,तरन विश्वास गुरमीत कौर उपस्थित थे समारोह के अंत में बच्चों को पुरस्कार और उनके साथ हर्बल गुलाल से होली खेलकर समापन किया गया।

Spread the love

औद्योगिक नगरी रुद्रपुर उधम सिंह नगर मे टाटा मोटर्स और टाटा ओटोकोम कंपनी सी एस आर में भी आगरणीय भूमिका निभा रहे हैं इसके चलते कल दोनो टीमों के अधिकारियों के साथ ग्राम छतरपुर में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया और उसके पश्चात अमरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया और होली मनाई।

हिंदुस्तान Global Times /
प्रिंट मीडिया :शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love