नीट पेपर लीक मामले में 38 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं. उनमें से ज्यादातर याचिकाएं नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच आज उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

Spread the love

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने का विरोध किया था. केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि परीक्षा रद्द होने से उन लाखों छात्रों को नुकसान होगा जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी.

नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई LIVE

  • याचिकाकर्ता छात्रों के वकीलों ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीट-यूजी की परीक्षा रद्द कर दी जाए.
  • अब सुप्रीम कोर्ट लंच के बाद सुनवाई करेगा. बैंच सुनवाई के लिए 2 बजे बैठेगी.
  • सीजेआई ने कहा कि हम सभी वकीलों की दलील नहीं सुन सकते. सिर्फ कुछ ही पक्ष रखें.
  • परीक्षा को रद्द न करने की मांग करने वाले गुजरात स्थित छात्रों की ओर से पेश वकील का उल्लेख किया गया है. सीजेआई ने कहा कि कृपया मामले का निपटारा होने तक प्रतीक्षा करें.
  • NEET-UG परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई कर रही है.

केंद्र सरकार ने अपने हलफना में कहा है कि नीट का इम्तिहान होने के बाद कुछ गड़बड़ियां, धोखाधड़ी, चीटिंग के मामले कथित तौर पर सामने आए हैं. इन्हीं के चलते सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में जब अभी तक ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं जो इशारा करते हैं की देशभर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी या धोखाधड़ी हुई है. यह सही नहीं होगा कि पूरे एग्जाम को रद्द कर दिया जाए.

सीबीआई ने आरोपों की जांच पहले ही शुरू कर दी है और 23 जून को जांच का जिम्मा संभालने के बाद इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं. नीट परीक्षा में धांधली का विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया. इसमें इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन भी शामिल हैं.

काउंसलिंग हो चुकी स्थगित

एनटीए ने 5 मई को परीक्षा आयोजित की थी और 6 जून को परिणाम घोषित किए गए थे. 8 जुलाई को निर्धारित सुनवाई से पहले NEET UG 2024 के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के नतीजे की प्रतीक्षा में महीने के अंत तक काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

नीट धांधली पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार को छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और एनटीए को बर्खास्त करने की मांग की. जंतर मंतर पर AISA, AIDSO और KYS समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट NTA की परीक्षा प्रक्रिया के आपराधिक ढांचे को ध्यान में रखेगा और शिक्षा मंत्री से वास्तविक जिम्मेदारी की मांग करेगा. NEET परीक्षा दोबारा होनी चाहिए और NTA को खत्म किया जाए. इसके अलावा छात्रों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

यूजी में इन मामलों पर होगी जांच
1- कथित उल्लंघन सिस्टेमेटिक तरीके से हुआ है2- क्या उल्लंघन ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित किया है3- क्या धोखाधड़ी के लाभार्थियों को बेदाग छात्रों से अलग करना संभव है?

NEET UG 2024 Hearing LIVE: क्या नीट यूजी सुनवाई में सीबीआई को शामिल किया जा सकता है?
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान इस बात को रखा गया है कि सीबीआई सभी एफआईआर को केंद्र में रखते हुए एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करे. सीजेआई ने सलाह दी है कि जरूरत पड़ने पर साइबर फोरेंसिंक विभाग की मदद भी ली जा सकती है.

NEET UG 2024 Hearing LIVE: नीट यूजी मामले की अगली सुनवाई कब होगी?
सीजेआई ने कहा है कि याचिकाकर्ता की तरफ से पेश सभी वकील 10 जुलाई तक इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए और केंद्र तारीखों की पूरी सूची भी देगा. हम इस मामले को 11 जुलाई (गुरुवार) को सुन सकते हैं. सीबीआई भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.

NEET UG 2024 Hearing LIVE: सेलेक्टेड स्टूडेंट्स दे सकते हैं नीट यूजी री टेस्ट
सीजेआई का कहना है कि नीट यूजी री टेस्ट को आखिरी विकल्प के तौर पर रखा जाना चाहिए. फिलहाल हमें यह जानना है कि क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है और क्या नीट में मैलप्रैक्टिस करने वालों को ढूंढा जा सकता है? अगर ऐसा है तो नीट यूजी री टेस्ट सिर्फ उतने ही स्टूडेंट्स के लिए आयोजित करवा सकते हैं.

NEET UG 2024 Hearing LIVE: नीट यूजी परीक्षा किस आधार पर रद्द हो सकती है?
CJI ने सुनवाई के दौरान कहा कि 1563 छात्रों ने दोबारा नीट यूजी परीक्षा दी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. क्या हम लाभार्थी छात्रों का पता लगाने में सक्षम हैं? अगर ऐसा नहीं है तो परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. इसलिए हम इस मामले की पूरी जानकारी चाहते हैं.
परीक्षा दी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. क्या हम लाभार्थी छात्रों का पता लगाने में सक्षम हैं? अगर ऐसा नहीं है तो परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. इसलिए हम इस मामले की पूरी जानकारी चाहते हैं.

NEET UG 2024 Hearing LIVE: सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पूछे बड़े सवाल
1- पेपर किसकी कस्टडी में रखे गए थे? NTA ने पेपर शहरों के बैंकों को कब भेजे? हम जानना चाहते हैं कि प्रिंटिंग प्रेस कौन सी है और ट्रांसपोर्टेशन के क्या इंतजाम थे?2- CJI ने कहा कि अगर लीक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुआ है तो इस पर हमें विस्तार से बताइए. जो भी हम फैसला लेंगे उससे लाखों छात्र प्रभावित होंगे.3- CJI ने कहा कि 720 अंक जिन 67 छात्रों को मिले हैं, उनमें से कितने छात्रों को ग्रेस मार्क मिले. इसकी डिटेल जानकारी चाहिए.4- CJI ने कहा कि 720 अंक जिन छात्रों को मिले हैं, उनमें से कोई रेड फ्लैग तो नहीं? अगर ऐसा हो तो क्या इसकी जांच हो सकती है?


Spread the love