नौ गावां सादात में खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति बीड़़ी कारोबारी से वसूली करने पहुंच गया। शक होने उसे पकड़ लिया गया, जबकि बाहर खड़े उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

Spread the love

आरोपी पांच दिन से कारोबारी को कॉल कर कारखाने पर छापा मारने की धमकी दे रहा था। कार्रवाई से बचने के लिए उसने 25 लाख रुपये देने की मांग की थी। मामले में कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मामला बस्ती के मोहल्ला नई बस्ती स्थित एक बीड़ी कारखाना का है। कारखाना स्वामी मोहम्मद आरिफ के मोबाइल नंबर पर पांच दिन के दो मोबाइल नंबर से कॉल आ रही थी। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को दिल्ली से सीबीआई का इंस्पेक्टर बताता था। मोहम्मद आरिफ से कहता था शिकायतों के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कारखाने व घर पर छापा मारने का आदेश मिला है। लगातार आ रहीं कॉल को लेकर मोहम्मद आरिफ काफी दिन से परेशान होने के साथ मानसिक रूप से तनाव में थे। लिहाजा उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया था। मंगलवार शाम को मोबाइल खोला तो फिर से कॉल आनी शुरू हो गई। बुधवार सुबह कॉल आई और आरोपी ने कहा कि सीबीआई इंस्पेक्टर भपेंद्र सिंह रावत नौगावां सादात पहुंच रहे हैं। अगर कार्रवाई से बचना चाहते हो तो 25 लाख रुपये देने होंगे। दोपहर में एक व्यक्ति उनके कारखाने पर पहुंच गया, जिसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर भूपेंद्र रावत बताया। सीबीआई के सीओ के नाम वाला एक फर्जी पत्र भी दिखाया। जिसमें बीड़ी कारखाना पर छापा मारने का आदेश था। भूपेंद्र ने 25 लाख रुपये की मांग की तो बीड़ी कारोबारी आरिफ ने पैसे का इंतजाम न होने की बात कही। भूपेंद्र ने जितने पैसे हैं उतने देने और बाकी बाद में देने की बात कही। शक होने पर आरिफ ने दूसरे कमरे में जाकर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भूपेंद्र रावत निवासी गांव बैलोड़ी थाना सतपुली जिला पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड बताया। जबकि फरार होने वाले साथी का नाम संतोष कुमार निवासी गांव देवराड़ी थाना सतपुली जिला पौढ़ी गढवाल बताया। बताया कि उनके साथ कस्बा नौगावां सादात के दो लोग भी इस मामले में शामिल हैं। चारों का मक्सद बीड़ी कारोबारी को डरा धमकाकर पैसे वसूल करना था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कारोबारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।


Spread the love