
उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया.


265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने की. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के प्रयास के दौरान इमाम उल हक चोटिल हुए. फील्डर द्वारा विकेट पर मारी गेंद सीधा इमाम उल हक के हेलमेट की जाली के अंदर घुस गई, जो उनके जबड़े पर लगी. उन्होंने तुरंत अपने बल्ला फेंककर हेलमेट उतार फेंका. वह अपना जबड़ा पकड़कर बैठ गए, वह दर्द में थे.
