उत्तराखंड में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के अंदर भी फेरबदल और बदलाव की चर्चा तेज है। दिल्ली में आज कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग हो रही है।बैठक में निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्लानिंग भी बनाई जाएगी।

Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भी चर्चा होनी है।

माना जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस में भी जल्द बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। संगठन स्तर पर इसको लेकर हाईकमान से संकेत मिले हैं। इस बीच सभी विधायकों को दिल्ली में बैठक कर सुझाव भी मांगे जाएंगे। कांग्रेस मंगलौर व बदरीनाथ सीट में मिली जीत के जोश को बरकरार रखना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने सभी को एकजुट होकर निकाय और केदारनाथ चुनाव लड़ने की सलाह जारी की है।

बता दें कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के सभी विधायक और नेता मौजूद रहेंगे। हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने इस पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर घर न्याय की बात को आगे बढ़ाने की अपील की है।

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई है। राहुल गांधी ने पत्र लिखकर दोनों सीट पर मिली जीत की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर घर पहुंचाने की अपील की है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

आगामी समय में केदारनाथ विधानसभा और नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर भी आ सकते हैं। 16 से लेकर 18 सितंबर के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है। करन माहरा ने बताया सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद राहुल गांधी के दौरे को लेकर 16, 17, 18 सितंबर की तिथियां शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई हैं। अभी भी उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं।

Pavan Nautiyal Oneindia

source: oneindia.com


Spread the love