
इसके बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार (12 अप्रैल,2025) को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी. कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से इस मांग को मान लिया गया है.


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि जब ऐसे आरोप सामने आते हैं तो अदालत आंखें नहीं बंद कर सकती.हाई कोर्ट की ओर से कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों को कहीं और भी तैनात किया जा सकता है.
मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन लोगों की मौत
बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हालात को संभालने के लिए बीएसएफ मौके पर पहुंची थी, लेकिन डीएम ने उन्हें हिंसा रोकने से मना कर दिया. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए, जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे.
उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई.
बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में ”हिंदुओं पर हमले” के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग की ओर से की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा.
