भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंजरी के बावजूद बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 105 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 99 रन की पारी खेली।

Spread the love

इस मैच में पंत अपने 7वें टेस्ट शतक से भी चूक गए। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में लगाए 5 छक्के की मदद से क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जबकि वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 6 में शामिल हो गए।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह

ऋषभ पंत ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 5 छक्के लगाए और इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 4 या उससे ज्यादा बार छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 9वीं बार किया जबकि क्रिस गेल ने ऐसा 8 बार किया था यानी क्रिस गेल अब तीसरे नंबर पर चले गए। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्याद बार 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल एडम गिलक्रिस्ट ने किया था। गिलक्रिस्ट ने ऐसा कुल 11 बार अपने टेस्ट करियर के दौरान किया था।

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज

11 – एडम गिलक्रिस्ट
09 – ऋषभ पंत
08 – क्रिस गेल
08 – एमएस धोनी
07 – एंड्रयू फ्लिंटॉफ
07 – बेन स्टोक्स

भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे बैटर बने पंत

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 62 पारियों में 64 सिक्स लगाए हैं और वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में 91 छक्कों के साथ वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा 88 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

91 – वीरेंद्र सहवाग (178 इनिंग्स)
88 – रोहित शर्मा (107 इनिंग्स)
78 – एमएस धोनी (144 इनिंग्स)
69 – सचिन तेंदुलकर (329 इनिंग्स)
66 – रवींद्र जडेजा (108 इनिंग्स)
64 – ऋषभ पंत (62 इनिंग्स)


Spread the love