भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(2) 2, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 78 3, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 79, भाजपा नेत्री के पुत्र पीयूष भाटिया पर fir दर्ज

Spread the love

नकल तहरीर सेवा में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर। महोदय निवेदन के साथ अवगत कराना है कि प्रार्थिनी ……….निवासी मेट्रोपोलिस सिटी, रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी हूँ तथा मैट्रोपोलिस कार्यालय में नौकरी करती हूँ तथा मेट्रोपॉलिस में ही एक विला में बतौर किरायेदार रहती हूँ।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

महोदय विगत समय कुछ माह से मेट्रोपोलिस आवासीय परिसर के बी 1-16/02 में निवास करने वाला पियुष भाटिया पुत्र मोहन राय भाटिया, जो कि एक अपराधी किसम का व्यक्ति है, प्रार्थिनी का पीछा करता है, रास्ते में रोकता है, रास्ते में अश्लील टिप्पणीयां करता है, तथा कई बार जब प्रार्थिनी मैट्रोपोलिस परिसर में घूमती है, तो उक्त पियुष भाटिया प्रार्थिनी को अपनी गाड़ी से दबाने का प्रयास करके आंतकित करता है। महोदय लगभग एक माह पूर्व की घटना है समय दोपहर करीब 02.00 बजा था कि प्रार्थिनी दोपहर के भोजन के लिए अपने घर जा रहीं थी कि तभी उक्त पियुष भाटिया ने प्रार्थिनी को अकेला पाकर मुझे रोक लिया, और मुझे अश्लील बातें बोलने लगा, जब प्रार्थिनी ने पुलिस में रिपोर्ट कराने की बात कहीं, तो उक्त पियुष धमकी देने लगा कि अगर प्रार्थिनी ने रिपोर्ट कराई, तो प्रार्थिनी के लिए अच्छा नहीं होगा, कहने लगा उस पर पहले से कई मुकदमें चल रहे हैं. एक और मुकदमें से उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है, और अगर इस धमकी के बाद भी प्रार्थिनी उसकी बात नहीं मानी और पुलिस में रिपोर्ट कराई तो, प्रार्थिनी के ऊपर तेजाब डालकर प्रार्थिनी प्रार्थिनी का चेहरा बिगाड देगा, मेरी फोटो को एडिट कर फोटो को अश्लील बनाकर, इंटरनेट पर डाल देगा, और प्रार्थिनी की जिन्दगी बर्बाद कर देगा। इस डर के कारण मैंने आज तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई। महोदय आज दिनांक-15.11.2024 की दोपहर करीब 02.05 बजे की घटना है कि प्रार्थिनी अपने पी.जी. से दोपहर का भोजन करके अपने कार्यालय के लिए जा रहीं थी, तो उक्त पियुष भाटिया मेरे पीछे से अपने मोबाईल से मेरी वीडियो बनाने लगा, जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थिनी ने सी.सी.टी.वी. में भी उक्त घटना को सच पाया। महोदय प्रार्थिनी को डर है कि उक्त पिगुष भाटिया अवश्य ही अपने मन में कोई षडयंत्र बना रहा है, और शायदा पहले से मेरी वीडियो बना रहा है, ताकि मौका मिलने पर प्रार्थिनी के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है, महोदय प्रार्थिनी को पूरा विश्वास है कि उक्त पियुष भाटिया अवश्य ही मेरे साथ कोई अप्रिय घटना करेगा, यदि समय रहते उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो मेरे साथ कोई भी बढ़ी अप्रिय घटना हो सकती है। महोदय उपरोक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में प्रार्थिनी ने एक रिपोर्ट चौकी सिडकुल व आपके कार्यालय में प्रेषित की है, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इधर उक्त पियुष भाटिया व उसके साथी इन्द्रजीत बेंज फ्लेट नं०-बी-1/4-62, मेट्रोपॉलिस सिटी तथा हरमन सिंह सभी एकराय होकर प्रार्थिनी को परेशान कर रहे है, ये लोग मैट्रोपॉलिस परिसर में ही प्रार्थिनी का पीछा कर रहे है, इन लोगों के द्वारा मेरी सहयोगी कंचन नेगी को भी परेशान कर रहे है, ये लोग हमें परेशान करने के लिए सार्वजनिक रूप से हमारे चरित्र को लेकर भी भद्दी-भद्दी कांमेट कर रहे है, महोदय कभी भी हमारे साथ कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। महोदय उक्त पियुष भाटिया बदमाश किसम का व्यक्ति है, इसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक रिपोर्ट प्रेषित की गई है, लेकिन राजनैतिक संरक्षण के कारण हर बार बच जाता है। महोदय सिडकुल चौकी भी उक्त पियुष भाटिया व उसके साथियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.

4


Spread the love