अगले सीजन में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजीशन क्या होगी इसके बारे में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बताया साथ ही कुछ संभावित विकल्पों के भी नाम लिए। उन्होंने कहा कि पंत शायद लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं या फिर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
दूसरे या तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं पंत!
संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वो कुछ ही दिनों में लखनऊ टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजीशन पर भी अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि अगले सीजन में लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और ऋषभ पंत, एडन मार्करम और ऋषभ पंत या फिर एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंत में ओपनिंग करने की क्षमता है।
संजीव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऋषभ पंत हालांकि किस नंबर पर बैटिंग करेंगे इसके बारे में फैसला जहीर खान और जस्टिन लैंगर मिलकर लेंगे। उन्हें ये फैसला करना है कि पंत दूसरे नंबर पर आएंगे या फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। ये कुछ ऐसे फैसले हैं जो साफ तौर पर मेरी क्षमता और योग्यता से परे है।
वैसे संजीव की बातों से साफ है कि अगले सीजन में लखनऊ की तरफ से जो दो ओपनर होंगे वो ऋषभ पंत, मिचेल मार्श या फिर एडेन मार्करम में से ही कोई हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने जोस बटलर को खरीदने का प्लान बनाया था और चाहते थे कि हम एक विस्फोट ओपनिंग पेयर के साथ मैदान पर उतरे जो पावरप्ले में 60-85 रन बना सकें, लेकिन हम बटलर को नहीं खरीद पाए।
इस बीच आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत या फिर निकोलस पूरन करेंगे इसकी घोषणा जल्दी ही की जाएगी। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि लखनऊ के अगले कप्तान के नाम की घोषणा जल्दी की की जाएगी।