IPS Deepam Seth: एक बड़े घटनाक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ को समय पूर्व उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

Spread the love

पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

वह सोमवार तक यहां ज्वाइनिंग दे सकते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल किया है।

समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय

ऐसे में उन्हें राज्य सरकार के अनुरोध पर समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय बन गया है। उनके वापस आने से पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है।

प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं अभिनव कुमार

उत्तराखंड में अभी 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस महानिदेशक पद के लिए राज्य सरकार को भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल नहीं है। इसका कारण अभी उन्हें उत्तराखंड कैडर का आवंटन न होना है।

पैनल में शामिल हैं तीन आइपीएस के नाम

इस पैनल में आइपीएस दीपम सेठ (1995 बैच), डा पीवीके प्रसाद (1995 बैच) और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) के नाम शामिल हैं। कुछ समय पूर्व प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सचिव गृह को पत्र लिखकर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर प्रत्यावेदन भेजा था। इसमें उन्होंने उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति का प्रविधान करने की पैरवी की थी।

संजीव कुमार ने आइपीएस दीपम सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया

इस बीच 21 नवंबर को सचिव गृह शैलेश बगोली ने केंद्र को पत्र लिखकर वरिष्ठ आइपीएस दीपम सेठ को राज्य के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसचिव संजीव कुमार ने आइपीएस दीपम सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।


Spread the love