इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर बमबारी की है. शनिवार तड़के इजराइल ने बेरूत के सेंट्रल इलाके को निशाना बनाकर एक बड़ा हवाई हमला किया. यह हमला इतना शक्तिशाली था कि पूरी राजधानी हिल गई. हमले के बाद की तस्वीरों में नागरिक इमारतों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए दिखाया गया है.

Spread the love

इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह हमला सुबह 4 बजे के करीब हुआ और राजधानी में कई धमाके सुनाई दिए. दो सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कम से कम 4 रॉकेट राजधानी पर दागे गए. हमले के बाद की फुटेज में बेरूत के बस्ता इलाके में विस्फोट स्थल की ओर दौड़ती एम्बुलेंसों के सायरन की आवाजें सुनाई दी. लेबनान के अल जदीद चैनल पर जारी तस्वीरों में एक बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई, जबकि आसपास की कई इमारतें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं.

इस हफ्ते का चौथा हमला

यह बेरूत के सेंट्रल इलाके पर किया गया इजराइल का चौथा हवाई हमला है. इससे पहले रविवार को रास अल-नबा जिले में किए गए एक इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ मीडिया अधिकारी की मौत हो गई थी.

इजराइल का बड़ा हमला

इजराइल ने सितंबर में लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ा हमला किया था, जिसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत की खबरें भी आई थीं. गाजा युद्ध के बाद इजराइल ने लेबनान के बड़े इलाकों पर हवाई हमले किए और दक्षिण में सैन्य घुसपैठ भी की.

गाजा का समर्थन

लेबनान और इजराइल के बीच यह विवाद 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुआ, जब गाजा में इजराइली हमलों के खिलाफ हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीनियों का समर्थन किया. हिजबुल्लाह के कई नेताओं की मौत के बाद भी वे इजराइल पर हमले जारी रखे हुए हैं.


Spread the love