टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का हैट्रिक लेना तो अब आम बात होती जा रही है। हालांकि, ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी गेंदबाज ने 4 गेंद पर 4 शिकार किए हों।

Spread the love

केमैन आयलैंड के खिलाफ किया कारनामा

केमैन आयलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले में उन्‍होंने डबल हैट्रिक ली। उन्‍होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही 36 साल के हर्नान फेनेल मेंस क्रिकेट में इस कीर्तिमान को हासिल करे वाले दुनिया के छठे गेंदबाज भी बन गए हैं।

मलिंगा-राशिद कर चुके यह कारनामा

हर्नान फेनेल से पहले श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर, लेसोथो के वसीम याकूब, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर मेंस टी20 इंटरनेशनल 4 गेंद पर 4 विकेट झटक चुके हैं। हर्नान फेनेल ने ट्राय टेलर, एलिस्टर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक्स और एलेसेंड्रो मॉरिस को पवेलियन की राह दिखाई। प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने सिर्फ 14 र देकर 5 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

फेनेल ने दूसरी बार ली हैट्रिक

बता दें कि टी20 में हर्नान फेनेल की यह दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले 2021 में उन्‍होंने एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। हर्नान फेनेल की गेंदबाजी के चलते केमैन आयरलैंड 8 विकेट खोकर 115 रन बना पाई।

हालांकि, इसके बाद भी अर्जेंटीना इस मैच को हार गई। अर्जेंटीना ने मुकाबले में सिर्फ 94 रन बनाए। ऐसे में हर्नान फेनेल की डबल हैट्रिक बेकार चली गई। हर्नान फेनेल ने अपने करियर में अब तक 27 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं। 1988 में जन्में हर्नान फेनेल अर्जेंटीना अंडर 19 टीम का हिस्‍सा रहे हैं।

🏏

Spread the love