छोटे छोटे बच्चों द्वारा महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व।

Spread the love

    रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से 5 किलोमीटर दूर महर्षि विद्या मंदिर ताकुला मे छोटे छोटे बच्चों द्वारा धूमधाम से स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण राधा, सुदामा की भूमिका भी अदा की गई।

विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण की सजावट मनमोहन थी।
मानो जैसे कि हम मथुरा में उपस्थित हो।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे व शिक्षकगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम सभी लोगों के द्वारा गुरु पूजन वह भावातीत ध्यान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकगण और विद्यार्थियों द्वारा भजन कीर्तन से किया गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा कृष्ण राधा झांकी वह छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्णा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सुदामा व कृष्ण मिलन का मनमोहन नाट्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें कृष्ण की भूमिका आयुष्मान कनवाल, सुदामा का किरदार तन्मय मेहरा, रुक्मणी का किरदार उन्नति गढ़िया तथा दरबारियो का किरदार चिराग मेहरा दिव्यांशु, दैविक बिष्ट, लक्ष्य बिष्ट, कार्तिक धामी, आरुष नैनवाल, चिराग बिष्ट, लोकेश कुमार, ललित मोहन जोशी इत्यादि द्वारा किया गया। यह नाटक की प्रस्तुति देखकर महर्षि विद्या मंदिर के अंदर मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई। प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे द्वारा सभी बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे अध्यापक हरीश सिंह बिष्ट, दीपा बिष्ट दीपिका गैलाकोटी,खष्टी सिजवाली, मोनिका भट्ट, रेखा भट्ट, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्या हिमानी आर्या व हर्षित जोशी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


Spread the love