केदारनाथ उपचुनाव: गढ़वाल के असली नेताओं की अपेक्षा पार्टी को भारी पड़ी -धीरेंद्र प्रताप

Spread the love

केदारनाथ उपचुनाव: गढ़वाल के असली नेताओं की अपेक्षा पार्टी को भारी पड़ी -धीरेंद्र प्रताप

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा” इस चुनाव में पार्टी के असली नेताओं की अपेक्षा पार्टी को भारी पड़ी है । ”

उन्होंने कहा प्रत्याशी चुनाव से लेकर पार्टी प्रचार तक में पार्टी के धरती के नेताओं की अपेक्षा की गई । उन्होंने कहा कुछ नेता गढ़वाल को अपनी जागीर समझने लगे हैं । जबकि हकीकत यह है कि उनका अपने क्षेत्र में भी कोई प्रभाव नहीं है । उन्होंने कहा पार्टी के संगठन को प्रॉपर्टी जमीन के दलालों और नकली नेताओं के हिले छोड़ दिया गया है।
।उन्होंने कहा पार्टी में राज्य आंदोलनकारियों की भी उपेक्षा हो रही है । उन्होंने कहा वह इस संबंध में पार्टी हाई कमान से बात करेंगे और पार्टी की इस हार की जब भी समीक्षा होगी इस संबंध में कड़ाई से अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनाव के बाद भी जब यहां पर पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पुनिया आए थे उन्होंने तब भी अपना पक्ष मजबूती से रखा था लेकिन दुख की बात है पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी पार्टी की लोकसभा चुनाव की हर की समीक्षा ढंग से नहीं कर सका ।उन्होंने इस हार पर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ओर से दुख जताया है और भाजपा की जीत पर भाजपा जनादेश मिलने पर भाजपा के प्रत्याशी को बधाई दी है।


Spread the love