केदारनाथ यात्रा भाजपा के कफन में  कील डालने का काम करेगी -धीरेंद्र प्रताप

Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में आज से हरिद्वार हर की पैड़ी से निकली केदारनाथ सम्मान यात्रा भाजपा के कफन में कील डालने का काम करेगी।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस की यह यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्यों को लेकर नहीं है परंतु यह स्पष्ट है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केदार नाथ धाम की शिला रखकर पवित्र केदारनाथ धाम की मर्यादा को तोड़ा है।

उन्होंने कहा भाजपा का यह आरोप यह यात्रा केदारनाथ उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई है तो उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ की जो मर्यादा है वह सैकड़ो सालों से बनी हुई है और भाजपा के मुख्यमंत्री ने उस मर्यादा को तोड़ने का अक्षम्य अपराध किया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

धीरेंद्र प्रताप जो आज करण माहरा के साथ इस यात्रा में शामिल हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और करण माहरा के केदारनाथ की ओर बढ़ते मजबूत कदमों से भाजपा थरथर कर कांपने लगी है।


Spread the love