खटीमा अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम वर्ल्ड बैंक खण्ड पीलीभीत मार्ग को जोड़ने वाली डिग्री कालेज रोड में विश्व बैंक परियोजना इकाई, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हल्द्वानी द्वारा निर्माणाधीन महोलिया पेयजल योजना की पाइपलाइन डाली गयी है। उन्होने बताया कि उक्त पाइपलाइन में कुछ वॉल्व आदि जोड़ने की कार्यवाही शेष है, जिसके पश्चात पाइपलाइन का ट्रायल एवं टैस्टिंग किया जायेगा,

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड

जिसमे लगभग 20 दिन तक समय लगने की संभावना है, जिसके पश्चात लोक निर्माण विभाग खटीमा द्वारा रोड पुनर्निर्माण हेतु हैंडओवर कर दिया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वांछित धनराशि लोक निर्माण विभाग खटीमा को प्रेषित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हेतु ड्रेसिंग करायी गयी है तथा मलवा मार्ग के एक किनारे पर एकत्रित है, जिसे शीध्र लोक निर्माण विभाग खटीमा द्वारा हटा दिया जायेगा
ग मनीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में एन.आर.एल.एम. मनरेगा बीएडीपी रीप परियोजना प्रधानमंत्री आवास योजना ;ग्रामीण समीक्षा की गई।
          राष्ट्रीय  ग्रामीण  आजीविका  मिशन  के  तहत  जनपद  को  यू0एस0आर0एल0एम0  से  प्राप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों का विकासखण्डवार आवंटन किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी  एवं  बी0एम0एम0 को  निर्देशित  किया गया  कि  निर्धारित  लक्ष्य के  सापेक्ष  कार्यों  को पूर्ण  किया  जायें।  बीएडीपी  के  अन्तर्गत  विकास खण्ड  खटीमा  में  कराये  जा  रहे  कार्यों  को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गयंे।  रीप परियोजना  के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25  की  कार्ययोजना  का  ससमय  निर्माण  करते  हुए

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड

 क्रियान्वयन  किया  जाना  सुनिश्चित करें।  मनरेगा  के  अन्तर्गत  माह  अप्रैल  के  निर्धारित  लक्ष्य  विकास  खण्ड  बाजपुर जसपुर  एवं सितारगंज के द्वारा माह का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही  समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सोसल अडिट के प्रकरण को  अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करें व फील्ड स्तर पर
ऐरिया  ऐप के  माध्यम  से  प्रगति  पर  चल  रहे  कार्यों  का  भी  सत्यापन  स्वयं  करें।
     मुख्य विकास अधिकारी  प्रधानमंत्री आवास योजना ;ग्रामीण, जन मन योजना के अंतर्गत समस्त आवासों को माह अप्रैल के अंतर्गत पूर्ण किये जाने हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में शहरों में सौन्दर्यीकरण एवं जल भराव की समस्या के निदान हेतु बैठक आयोजित हुई।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड

बैठक में श्री रूहेला ने ड्रेनेज, सड़क चौड़ीकरण, विद्युत पोल, पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय आदि के प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित करते कि प्रत्येक परगना अन्तर्गत परगना स्तरीय समिति बनायी जाये एवं समस्याओं को चिन्हित करते हुए योजनाओं का प्रस्ताव प्रेषित किया जायंे। उन्होने कहा कि जनपद में अधिकांश नाले/नालियों को साफ ना किये जाने के कारण मानसून में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस हेतु नगर पालिका/निगमों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि रूद्रपुर शहर में कल्याणी नदी हेतु तात्कालिक/दीर्घकालिक प्लान तैयार किये जाने के साथ अन्य नदियों आदि का भी परीक्षण कर लिया जाये। जनपद में प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये निर्देशों का पूर्ण पालन तहसील/उपजिलाधिकारी स्तर पर किये जाने की अपेक्षा की।
उपाध्यक्ष श्री रूहेला ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं शहर से लगे हुए क्षेत्रों में तेजी से बिना मानचित्र/ले-आउट पास कराये आवासीय कालोनियों/भूखण्ड विकसित होने के साथ ही जनपद स्तर पर विभिन्न स्तरों पर शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि ऐेसे कालोनियों के निर्मित/विकसित होते समय न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गयी है,

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड

शेष जनसुविधाएॅ यथा-पानी, बिजली, सड़क इत्यादि की ओर भी विकासकर्ताओं द्वारा समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र के परगनाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगें कि उक्तानुसार विकसित हो रहे क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है अथवा नहीं, साथ ही साथ किसी विकासकर्ता द्वारा बिना नियमों का पालन किये हुए ऐसे कार्य किया जा रहे हैं तो तत्काल ऐसे अवैध कार्यों को प्रभावी ढंग से नियमानुसार विफल करेंगें तथा उसकी आख्या प्राधिकरण को उपलब्ध करायेंगें। उन्होने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग सतत रूप से समन्वय करते हुए अवैध निर्माण/ले-आउट निर्माण को रोकने का कार्य करेंगे एवं अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन रोकने के लिये विद्युत विभाग से कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन देने से पूर्व स्वीकृत मानचित्र/ वैध भवन के अभिलेख अवश्य देखा जाये। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण/कब्ज़ा को हर हाल में रोका जाये। उन्होने कहा कि कतिपय प्रकरणों में जहाँ विकासकर्ता/अवैध निर्माणकर्ता की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती वहां नोटिस तामिली हेतु राजस्व विभाग से सहयोग किये जाने की अपेक्षा की।
बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र एवं उप जिलाधिकारी काशीपुर वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से, तहसीलदार रूद्रपुर, काशीपुर, किच्छा तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रूद्रपुर उपस्थित थे।


Spread the love