
ये चेन्नई का चेपॉक में इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है. एमएस धोनी के बतौर कप्तान वापसी करने पर लगा था कि टीम की किस्मत बदलेगी, क्योंकि टीम इससे पहले ही चार लगातार मैच हार चुकी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएसके की इस पूरी पारी में सिर्फ 8 ही चौके लगे. शिवम दुबे की 31 रनों की पारी से सीएसके 100 का आंकड़ा पार कर पाई. केकेआर के लिए सबसे अधिक विकेट सुनील नरेन (3) ने लिए.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका चौथे ओवर में डेव्हन कॉनवे (12) के रूप में लगा, उन्हें मोईन अली ने एलबीडबल्यू आउट किया. इस ओवर में अली ने कोई रन नहीं दिया. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र (4) को हर्षित राणा ने आउट कराया.
CSK vs KKR 2025: चेन्नई के दिग्गज फेल, खाता भी नहीं खोल पाया इम्पैक्ट प्लेयर
इसके बाद विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी के बीच 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 और राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके बाद अश्विन (1) भी चलते बने.
रविंद्र जडेजा से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालेंगे लेकिन वह तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. इस बुरी स्थिति को देखते हुए एमएस धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को बुला लिया लेकिन वह भी शून्य पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. हुड्डा के रूप में टीम को 7वां झटका 72 के स्कोर में लगा.
विवादित तरीके से आउट हुए एमएस धोनी
सुनील नरेन द्वारा डाली गई 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एमएस धोनी सिंगल लेना चाहते थे लेकिन मिस हुए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. अपील हुई और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी, हालांकि धोनी को लगा कि गेंद उनके बैट पर लगी थी इसलिए उन्होंने डीआरएस ले लिया. कैमरा पर दिखा कि हल्का सा स्पाइक नजर आ रहा है, लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि ये गेंद से कनेक्शन का स्पाइक नहीं है और धोनी को आउट ही करार दिया गया. धोनी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
