कोटद्वार। Smart Bijli Meter: कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला आमपड़ाव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने बंधक बनाए कर्मियों को छुड़वाया।

Spread the love

मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही महिला पार्षद के पति आशाराम को गिरफ्तार किया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

कोटद्वार क्षेत्र में ऊर्जा निगम की ओर से इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर है। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य एक निजी कंपनी के कर्मी कर रहे हैं। इसी क्रम में यह कर्मी रविवार को मोहल्ला आमपड़ाव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे, जहां लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। साथ ही कंपनी के कर्मियों शुभम गौड़, वसीम, मो.सुहैल, अनिरुद्ध कुमार से गालीगलौज करते हुए उन्हें बंधक बना दिया।

अवर अभियंता की बात सुनने को तैयार नहीं हुए लोग

सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड के अवर अभियंता सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। काफी प्रयासों के बाद भी जब लोगों ने कर्मियों को नहीं छोड़ा तो अभियंता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को लोगों के कब्जे से रिहा करवाया। इधर, अवर अभियंता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले में मोहल्ला आमपड़ाव निवासी आशाराम को गिरफ्तार किया है। आशाराम की पत्नी नगर निगम में पार्षद हैं।

मालवीय नगर में ट्रांसफार्मर बना खतरा, हटाने की मांग

ऋषिकेश: मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप घनी आबादी के बीचों-बीच बना उत्तराखंड पावर कारपोरशन लिमिटेड (यूपीसीएल) का ट्रांसफार्मर सैकड़ों लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।

हैरानी की बात यह भी कि कई वर्षों पहले भी यूपीसीएल ने क्षेत्रवासियों के विरोध के चलते इस ट्रांसफार्मर को यहां शिफ्ट कर अपना पल्ला तो झाड़ दिया, लेकिन मौजूदा समय में भी यह मार्ग से लगी आवासीय भूमि पर है।

वहीं, मार्ग बेहद संकरा होने के कारण ट्रांसफार्मर के समीप से गुजरने में लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने यूपीसीएल से आमजन की सुरक्षा दृष्टि से ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थानांतरित करने की मांग की है।हरिद्वार मार्ग पर आइडीपीएल गेट से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गली नंबर-सात में एक निजी घर की चहारदीवारी के भीतर यूपीसीएल का ट्रांसफार्मर लगा है। मार्ग संकरा होने के कारण दोपहिया वाहन भी ट्रांसफार्मर के समीप से होकर गुजरते हैं।

ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग

वहीं, ट्रांसफार्मर से गुजर रही बिजली की बड़ी तारें भी चार से पांच मीटर की ऊंचाई पर हैं। विपिन टोंक ने कहा कि क्षेत्रवासी वर्ष 2019-2020 में शैल विहार स्थित यूपीसीएल कार्यालय में ज्ञापन सौंप चुके हैं। ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने कहा कि समस्या संज्ञान में है। अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई को कहा गया है।

पहले यह ट्रांसफार्म निजी भूमि पर एवं भीतर था और कई घरों से लगा था। यूपीसीएल से शिकायत करने पर इसे कुछ दूरी पर शिफ्ट किया, लेकिन अभी भी सार्वजनिक मार्ग से लगी निजी भूमि में एक फीट भीतर है। अधिक गर्मी में ट्रांसफार्मर गरम हवा व बरसात में शार्ट सर्किट के कारण लोग मार्ग से निकल नहीं पाते हैं।-अनिल कुमार नामदेव, स्थानीय निवासी

यूपीसीएल के अधिकारियों के समक्ष इस गंभीर समस्या को उठाया है। यूपीसीएल ने ट्रांसफार्मर व बिजली की तारों को शिफ्टिंग करने की योजना के बारे में जानकारी दी है। हमारी मांग है कि ट्रांसफार्मर व बिजली की तारें शीघ्र शिफ्ट हों। इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को भी अवगत कराया है। उन्होंने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। -राजेश कोठियाल, पार्षद, मालवीय नगर वार्ड-34

यह क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर खतरा है। यह मार्ग पहले ही अधिक संकरा है। ऐसे में मार्ग किनारे ट्रांसफार्मर होने के कारण लोग गुजरने में भी खतरा महसूस करते हैं। बिजली की तारें भी हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। इसे जल्द से जल्द दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना चाहिए।-विपिन टोंक, स्थानीय निवासी


Spread the love