
विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को लगाई फटकार !! विधायक ने भी दिखाए तेवर ,फाड़े कागज और चले गए सदन से बाहर!!


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
खबर सार– उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के शुक्रवार को दिए पहाड़ मैदान के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष के विधायकों के बीच बदरीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना है जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए सदन में कागज फाड़ दिए। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बेहद नाराज हो गई उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह कुर्सी से भी खड़ी हो गईं और उन्होंने बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला को कहा कि इस सदन को राजनीति का अड्डा ना बनाएं. अब इस मामले को शांत करें. इसके बाद भी बुटोला ने कहा कि यदि इस सदन में पहाड़ के लोगों को गाली दी जाएगी तो उन्हें ऐसे सदन में नहीं रहना है।
