मां कमला फाउंडेशन,समाजसेवी पंकज सिंह ने समस्त देवभूमि उत्तराखण्ड,योग के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया नये पीडी नशे से लेकर गहरी चिता जताई नशा बहुत तेजी बढ़ रहा है.युवाओ से नशे दूर अपील की हर रोज योग करें,रहें निरोग इस संकल्प के साथ अभियान शुरू किया पिथौरागढ़ से लेकर खटीमा नानकमत्त्ता दिल्ली समेत कई स्थानों में योग माध्यम से युवाओ क़ो,योग अभ्यास के साथ युवाओ क़ो नश सेे दूर रहने आहवान किया अपील की देवभूमि युवाओ अपनी जवानी नशा के साथ नष्ट मत करिये हमारे युवाओ गजब ऊर्जा हैँ! समाज युवाओ इसका सकारात्मक सोच के साथ आगे बढेl



