उत्तराखंड के रूड़की में 11 से 21 दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए गए हैं।

Spread the love

मंगलवार रात 12 बजे से लेकर 21 दिसंबर की सुबह तक, शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। पुलिस के द्वारा सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक रूट भी बदल दिए गए हैं।

रूट डायवर्जन

प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

सरकारी और प्राइवेट बसें अब मिलिट्री चौक से आगे नहीं जाएंगी। देहरादून से आने वाली सभी बसें मिलिट्री चौक से ही वापस लौट जाएंगी। हरिद्वार से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक होते हुए मंगलाौर की तरफ जाएंगी। दिल्ली की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती होकर जाएंगी। भर्ती के अभ्यर्थियों के परिजनों के वाहनों को लालकुर्ती सर्वत्रा गेट के पास पार्क किया जाएगा। बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ आक्रोश, उत्तर भारत में कई बड़े शहरों में आज विरोध प्रदर्शन

ट्रेन और बसों का इंतजाम

रेलवे ने 12 ट्रेनें रुड़की रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया है, जो 10 से 22 दिसंबर तक रुड़की स्टेशन पर रुकेंगी। इनमें जननायक एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस और बेगुमपुरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। परिवहन निगम ने भर्ती के मद्देनजर 35 बसों का संचालन किया है।

धर्मशालाएं और बैंक्वेट हॉल

भर्ती में आए युवाओं के ठहरने के लिए शहर में नौ बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं को तैयार किया गया है। इन जगहों पर पानी, बिजली और शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा और खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। इस परीक्षा के दौरान सभी को ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य नियमों का पालन करना जरूरी है। बदायूं, ज्ञानवापी और अटाला मस्जिद पर आज महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई, शहर में तनाव का माहौल


Spread the love