हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन बसंत पंचमी को बहुत ही खास माना जाता है जो कि विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित दिन होता है इस दिन विद्यार्थी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं

Spread the love

मान्यता है कि ऐसा करने से देवी मां की असीम कृपा बरसती है और शिक्षा के मार्ग पर आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे हैं कि साल 2025 में बसंत पंचमी का पर्व कब मनाया जाएगा, तो आइए जानते हैं।

खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

बसंत पंचमी की तारीख-
हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। साल 2025 में माघ माह की पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से आरंभ हो रही है जो कि अगले दिन यानी की 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। इस साल सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा, श्री पंचमी और श्री के नाम से भी जाना जाता है।

सरस्वती पूजा मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के लिए 3 घंटा 26 मिनट का समय प्राप्त हो रहा है ऐसे में 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर 12 बजकर 35 मिनट के बीच सरस्वती पूजा करना लाभकारी होगा।


Spread the love