जिले में कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षक नहीं थे तो कहीं एक से अधिक शिक्षक एक ही विषय के तैनात थे। ऐसे जिले के 23 शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया है।

Spread the love

ऊधमसिंह नगर में 200 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें से कई विद्यालयों पर भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान आदि विषय के अध्यापक नहीं थे। अन्य शिक्षक इन विषयों को पढ़ाते थे। ये शिक्षक अपनी सेंटिंग से अपने नजदीक के विद्यालयों पर अपनी तैनाती करा रखी थी। जिन विद्यालयों पर विषयवार शिक्षक नहीं थे, वहां से विभाग से लगातार शिक्षकों की मांग की जा रही थी। इस बीच विभाग ने ऐसे विद्यालयों की सूची निकालकर जब सत्यापन कराया तो 28 विद्यालय ऐसे मिले जहां विभिन्न विषयों के शिक्षकों की आवश्यकता थी। विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की और बृहस्पतिवार को काउंसलिंग कर काशीपुर में 10, रुद्रपुर में 06, खटीमा में 04 और गदरपुर, बाजपुर, जसपुर में 01-01 सहित कुल 23 शिक्षकों का समायोजन कर दिया। विभाग की ओर से काउंसलिंग कर तत्काल सभी को पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया। डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में कुल 23 शिक्षकों का काउंसलिंग कर समायोजन कर दिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण कर विभाग को सूचित करें।


Spread the love