
Rudrapur रुद्रपुर प्रत्याशी मोहनखेड़ा जिंदाबाद के नारों के बीच 3 दिसंबर 2025 हल्द्वानी रुद्रपुर रोड स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें वैदिक मित्रों का उच्चारण हवन पूजा आरती के उपरांत उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल था, रिबन काटकर किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
मोहनखेड़ा जो कि कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी हैं ।कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद है। लेकिन आज चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बहेड,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, जिला अध्यक्ष हिमांशु बाबा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु, छात्र नेता जिला पंचायत सदस्य संदीप सीमा, सौरभ बहेड़, सौरभ चिलाना,नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा,पार्षद प्रत्याशी सुनील आर्य, राजेश कुमार, ओमकार ढिल्लों, पर्वतीय समाज समिति के अध्यक्ष बीडी भट्ट, इंद्रर रौतेला एवं सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। रुद्रपुर शहर के सभी शीर्ष नेताओं के पहुंचने का क्रम जारी है। बहुत बड़ी संख्या में रुद्रपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग चुका है। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद आज कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रण क्षेत्र में अपनी हुंकार भर दी है।
