
मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा जी ने आज प्रातः
पूर्व मेयर पति वरिष्ठ नेता श्री सुरेश कोली जी ने मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा जी एवं पार्षद प्रत्याशी महेंद्र पाल मौर्या जी के समर्थन में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 2 बर्मा कॉलोनी क्षेत्र में भारी मतों से जिताने के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क कर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
इस दौरान गीता भारद्वाज प्रेमपाल गंगवार नंदकिशोर चौहान कौन सा आरती राम मौर्य दिलीप अधिकारी रामप्रसाद मुंशी ममता रानी टीटू मिश्रा रामधारी गंगवार आदि समस्त देव तुल्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन जनसंख्या युवा साथी गण उपस्थित रहे।
और लैमरा, जनपद रोड महालक्ष्मी कॉलोनी फुलसूंगा, फुलसुंगी शिमला बहादुर कॉलोनी आदि कालोनियों में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया और आने वाली 23 जनवरी को मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
इस दौरान निवर्तमान मेयर श्री रामपाल सिंह जी वरिष्ठ नेता श्री तरुण दत्ता जी शालिनी बोरा रश्मिसुरजीत शर्मा विकास कुकरेजा रस्तोगी मुकेश पाल निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी के मोहन तिवारी जी राजकुमार शाह रेखा जोशी छाया वंदना संगीता राणा पूनम पाण्डे मुन्नी राणागीता शर्मा आदि उपस्थित रहे
पूर्व मेयर पति वरिष्ठ नेता श्री सुरेश कोली जी ने मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा जी एवं पार्षद प्रत्याशी महेंद्र पाल मौर्या जी के समर्थन में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 2 बर्मा कॉलोनी क्षेत्र में भारी मतों से जिताने के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क कर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की
इस दौरान गीता भारद्वाज प्रेमपाल गंगवार नंदकिशोर चौहान कौन सा आरती राम मौर्य दिलीप अधिकारी रामप्रसाद मुंशी ममता रानी टीटू मिश्रा रामधारी गंगवार आदि समस्त देव तुल्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन जनसंख्या युवा साथी गण उपस्थित रहे।
