रुद्रपुर (ट्रांजिट कैंप): ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी और शास्त्री नगर के मध्य आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक माहौल के बीच कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने कथा स्थल पर पहुंचकर भागवत व्यास पंडित राकेश कुमार शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]
आयोजकों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत फूल मालाओं, पीत वस्त्र और तिलक के साथ किया गया। व्यासपीठ पर पंडित राकेश शास्त्री को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर आत्मिक शांति प्राप्त की।
श्रीमती मीना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “श्रीमद्भागवत कथा मोक्षदायिनी है, इसके श्रवण मात्र से ही मानव जीवन के समस्त दुख समाप्त हो जाते हैं।” वहीं सीपी शर्मा ने कहा, “हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत कथा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। प्रत्येक मनुष्य को इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए।”
इससे पूर्व आयोजक सुरेश यादव और महिला समिति की अध्यक्ष माया देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कथा के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।
राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भी मीना शर्मा और अनिल शर्मा की आध्यात्मिक आस्था, जनमानस के बीच हिंदुत्व के एक सकारात्मक और समर्पित रूप को प्रस्तुत करती है।

