रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं 66 विधानसभा रुद्रपुर से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ चुकीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने ईद उल फितर के अवसर पर खेड़ा स्थित ईदगाह पहुंचकर उपस्थित जन समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उन्हें त्योहार की बधाई दी और सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।


ईदगाह में उपस्थिति के बाद श्रीमती शर्मा ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर मुस्लिम परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनके साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सी. पी. शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रुद्रपुर के विकास में योगदान
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए मीना शर्मा ने रुद्रपुर के विकास में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके कार्यकाल में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया गया, सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत की गई, जल निकासी व्यवस्था को सुधारा गया और शहरी सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू करवाईं, जिससे अनेक परिवारों को राहत मिली।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मीना शर्मा महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाईं। महिला शिक्षा, स्वरोजगार और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। उनके प्रयासों से कई महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकीं।
श्रीमती मीना शर्मा की समाजसेवा और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए क्षेत्र के लोग उन्हें एक कुशल नेता और समाजसेवी के रूप में मानते हैं। ईद के इस पावन अवसर पर उनका मुस्लिम समाज के बीच जाना और आत्मीयता से बधाई देना उनके सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक सौहार्द को प्रकट करता है।

