फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गिरोह की तलाश में मेरठ और बिजनौर की पुलिस लगी हुई है। सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

Spread the love

अब फरार चल रहे 25 हजार के इनामी लवी पाल समेत तीनों आरोपियों के बिजनौर पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किए हैं।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने लवी पाल उर्फ सुशांत, अंकित पहाड़ी और लवी के मौसेरे भाई शुभम के वारंट हासिल करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। शनिवार को कोर्ट ने तीनों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। इसके बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी करेगी।
कोर्ट में कार्रवाई को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस की दो टीमों ने उत्तराखंड में भी डेरा डाल रखा है। बताया जा रहा कि गिरोह का मुख्य सरगना लवी पाल उत्तराखंड में अलग अलग जगहों पर छिप रहा है। चार दिन पहले तक उसके ऋषिकेश होने में होने की पुख्ता जानकारी मिली थी, मगर इसके बाद उसने ठिकाना बदल लिया।
उधर, पुलिस शुक्रवार को ही उसके एक साथी 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।


Spread the love