मंच से बोले- बाबा केदार का किया आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाला वाद्ययंत्र हुड़का (डमरू) बजाकर अभिनंदन स्वीकार किया। इस दौरान लोग नाचते- गाते और प्रधानमंत्री को देख प्रसन्नता से झूमते दिखे। पीएम भी पूरी तन्मयता से डमरू पर थाप देते दिखाई दिए। इसके बाद देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरणों में हूं। डमरू बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार का आह्वान किया। डमरू बजाते पीएम का क्लिप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा किया। देखें-
संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम धामी ने भाजपा सरकार के काम गिनाए। कहा कि पीएम के द्वारा किए गए कामों से ही आज भारत का विश्व में नाम है। कई ऐसे फैसले लिए गए, जिनको पूरा करने की कोई सोच भी नहीं सकता था। पीएम मोदी उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी की जनसभा शुरूहो गई है। पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू बजाया।
पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाॅप्टर पंडाल के पास उतरा। अब पीएम कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
रैली शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग पंडाल में पहुंचने लगे हैं। लोग कमल के फूल का कटआऊट लेकर पहुंचे। वहीं, महिलाएं भी कमल के फूल बनी साड़ियां पहनकर पहुंचीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल के हॉकी मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। वाहनों की आवाजाही यातायात प्लान के अनुसार ही होगी। पौड़ी और ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे विस्थापित क्षेत्र में नगर पार्किंग में खड़े होंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी होते हुए आईडीपीएल कैनाल गेट से आईडीपीएल फैक्टरी गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कड़घाट पार्किंग में खड़े होंगे। ऋषिकेश नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मंसा देवी फाटक से बायें सिटी गेट के अंदर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे। वीआईपी, प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अंदर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में कराई गई है। आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक, नेपाली फार्म, श्यामपुर पुलिस चौकी, घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही देहरादून एयरपोर्ट पर वायु सेना के चार एमआई 17 हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से तीन हेलीकॉप्टर पीएम के साथ रवाना होंगे। एक हेलिकॉप्टर को स्टैंड बाय मोड पर एयरपोर्ट पर ही रखा जाएगा।
पीएम मोदी की चुनावी रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के पहुंचने का सिससिला शुरू हो गया है। वहीं, सभी को चेकिंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी जनसभा स्थल की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथ ले ली है। वहीं सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों की अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने ब्रीफिंग की। अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय से चार घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थिति ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि स्थानों की बीडीएस और डॉग स्क्वॉड टीम चेकिंग करेंगी। ड्यूटी में आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईडीपीएल हॉकी मैदान में बनाए गए पंडाल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। पंडाल वाटरप्रूफ है। हालांकि, भाजपा का जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा है। कार्यक्रम स्थल में 35 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। पीएम करीब एक घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।
लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड आएंगे। वह ऋषिकेश में रैली को संबोधित करेंगे। इसमें उत्तराखंड से जुड़े कुछ अहम वादे हो सकते हैं। आईडीपीएल ऋषिकेश के मैदान में उनकी जनसभा के लिए विशेष तैयारी की गई है। उनकी जनसभा में हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से बड़े पैमाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने का अनुमान है।
लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे पहले वह कुमाऊं के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। गढ़वाल मंडल में उनका पहला दौरा है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने विशेष तैयारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम खुद रैली स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
पीएम मोदी की जनसभा शुरूहो गई है। पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू बजाया।
पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाॅप्टर पंडाल के पास उतरा।
पीएम मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों अपनी तैयारियों को परखा।
प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में ये दूसरी चुनावी सभा है। इससे पहले 2 अप्रैल को उन्होंने रुद्रपुर में अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
रैली को लेकर आईडीपीएल मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। उत्तराखंड में इन दिनों कभी-कभी मौसम बिगड़ जा रहा है और बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी रक्षा की गारंटी बन गया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे, आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने लगा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार काम कर रही है जिसने दस साल में पिछली सरकारों के मुकाबले देश को काफी मजबूत बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में जब-जब कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब-तब दुश्मनों ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि कमजोर सरकार के चलते ही आतंकवाद ने बार बार सर उठाया लेकिन आज आतंकवाद की कमर टूट रही है.
कांग्रेस पर भी पीएम मोदी का कड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भाजपा की मजबूत सरकार ही है जिसने 370 हटाया, तीन तलाक खत्म किया और संसद में महिला आरक्षण लागू किया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार होती तो कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की राह में रोड़े लटकाए. यहां तक कि प्राण प्रतिष्ठा का भी बहिष्कार किया.
मिशन विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड आता हूं कि अपनी पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं. उन्होंने कहा कि कल मैं तमलिनाडु में था- तो वहां भी वही नारा सुनने मिला जो आज हिमालय की गोद में बसे इस स्थल पर सुनने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है. उत्तराखंड देव भूमि होने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बखूबी जाना जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ ये भी कहा कि हमारा मिशन विकसित भारत है, लेकिन ये तब कामयाब होगा जब विकसित उत्तराखंड होगा.
पुष्कर सिंह धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में पूरे देश को अपना परिवार माना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मूल विजन है-विकास. उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना किसी नहीं की होगी कि अयोध्या में कभी भव्य राममंदिर बनेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है. उनके नेतृत्व में उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हम उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार.आज हिमालय की गोद में बाबा केदार बद्री विशाल की चरणों में हूं यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया आतंकवाद ने पैर पसारे. आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए… आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया. तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला.