प्रयागराज के महाकुंभ से पॉपुलर हुई नीली आंखों वाली मोनालिसा लगातार सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की इंटरनेट सनसनी मोनालिसा को लेकर अब नई खबर सामने आई है।

Spread the love

अपनी नीली आंखों और भोलेपन से सोशल मीडिया पर छाने वाली मोनालिसा ने कई बड़े हेयर ऑयल और कॉस्मेटिक ब्रांड्स के एड ऑफर्स ठुकरा दिए हैं। हालांकि उन्होंने साउथ में एक नए प्रोजेक्ट को हामी भी भरी है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

कुंभ मेले में माला बेचकर थोड़ा बहुत मुनाफा कमाकर परिवार की मदद करने की सोचने वाली मोनालिसा ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि इंटरनेट की इस दुनिया में उसका भी जीवन बदल सकता है। रातों-रात वायरल हुई ये भोली लड़की अब वह फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इसी के साथ जल्द एक ब्रांड का भी प्रमोशन करेंगी।

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: साउथ में एक स्टोर का करेंगी प्रमोशन!

मोनालिसा ने अब एक ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशन का ऑफर स्वीकार किया है, जिसके तहत वह जल्द ही दक्षिण भारत में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप का इनॉगरेशन करेंगी। उनके चचेरे भाई जय भोसले के अनुसार पहले उन्हें कई कॉस्मेटिक और हेयर ऑयल ब्रांड्स के विज्ञापन करने के ऑफर्स मिले थे, लेकिन सभी ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिए। इसके बजाय ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशन को चुना, जो किसी बड़े ब्रांड की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का हिस्सा भी हो सकता है।

Monalisa का मुंबई सफर – एक्टिंग में दिखाएंगी जलवा

महेश्वर के थानेदार जगदीश गोयल के अनुसार बीती 7 फरवरी को मोनालिसा अपने ताऊ विजय और चचेरी बहन रुपन्ना के साथ इंदौर रवाना हुई थीं। वहां से उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी, जहां वह एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी। दिलचस्प बात यह है कि रवाना होने से पहले वह महेश्वर थाने गईं, जहां उन्होंने पुलिस स्टाफ से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। जाते-जाते उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज दिया- ‘नमस्ते, मैं आपकी प्यारी मोनालिसा, मैं जा रही हूं एक्टिंग सीखने, आप सभी का आशीर्वाद रहना चाहिए।’

‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा ने दिखाईं ऐसी अदाएं, क्या है इस वीडियो का सच?

महाकुंभ से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं Monalisa

महेश्वर की साधारण लड़की से वायरल गर्ल बनने तक का सफर मोनालिसा के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष और धातु की मालाएं बेचने गई मोनालिसा की भोली सूरत और नीली आंखों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनकी कई एआई जेनरेटेड डांसिंग वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह लोकप्रिय गानों पर थिरकती नजर आती हैं।

महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा ने समंदर किनारे लगाए ठुमके, वीडियो में ग्लैमरस अवतार देख फैंस भी हैरान

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में किया कास्ट

अब मोनालिसा के टैलेंट पर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की नजर भी पड़ चुकी है। उन्होंने मोनालिसा को अपनी आने वाली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया है। इतना ही नहीं फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने खुद उन्हें पढ़ाने-लिखाने का जिम्मा संभाला है। मोनालिसा जो बिल्कुल भी पढ़ी-लिखी नहीं हैं, उनका एक स्लेट पर क,ख,ग सिखाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।


Spread the love