दे श भर में मानसून ने दस्तक दे दी है. पूरे देश में बारिश से बुरा हाल है. उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Spread the love

कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश

प्रदेश के कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बरसात हो रही है. कुमाऊं का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन लालकुआं भी आफत भरी बारिश से प्रभावित हो गया है.

लालकुआं स्टेशन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया है. इस वजह से आवाजाही में दिक्कत हो रही है. कुमाऊं डीएम ने बच्चों की सुरङा के मद्देनजर स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन की छुट्टियां घोषित की है. कुमाऊं की लगभग 92 रोड बंद हैं. सरयू, काली गोरी नदी उफान पर है.

देहरादून में जल भराव की समस्या
देहरादून में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जल भराव की समस्या गंभीर हो गई है. सोमवार को कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर लगभग 2 फीट पानी भर गया. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रिस्पना पुल के पास मुख्य सड़क पर जल भराव होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. अजबपुर फ्लाईओवर पर बने अंडरपास में भी पानी भर गया, जिससे कई वाहन फंस गए. इस जल भराव में फंसे परिवार को बचाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें अनावश्यक यात्रा से बचें. राहत बचाव कार्य लगातार जारी हैं, लेकिन मौसम की मार के चलते स्थिति विकट बनी हुई है.


Spread the love