इस विदेशी जेल में बंद हैं सबसे अधिक भारतीय कैदी, जानिए किस अपराध में काट रहे हैं सजा

Spread the love

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सबसे अधिक भारतीय कैदी बंद हैं. इन कैदियों में महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये भारतीय अलग-अलग मामलों में बंद हैं.

भारत सरकार ने भी बताया है कि नेपाल में सबसे ज्यादा भारतीय जेलों में हैं.

पिछले साल नेपाल जेल में 1,222 कैदी बंद थे, इसमें करीब 300 महिलाएं भी थी. बता दें कि इतने भारतीय कैदी दूसरे किसी देश में नहीं बंद हैं.
अब सवाल ये है कि आखिर ये भारतीय किस मामले में वहां पर बंद हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकांश भारतीय नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के साथ-साथ हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के लिए कैद में हैं.
वहीं नेपाल के सख्त नियमों के कारण यहां विदेशी नागरिकों को जल्दी नहीं छोड़ते हैं. यही कारण है कि यहां विदेशी नागरिकों को शायद ही कभी जमानत दी जाती है. यहां आम आरोपियों को भी लंबे समय तक हिरासत में रहते हैं.
नेपाल में सबसे ज़्यादा बार होने वाला अपराध सीमा शुल्क चोरी है, जिसमें कई भारतीयों को सीमा शुल्क से बचने की कोशिश करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा नकली मुद्दा और नशीले पदार्थों की तस्करी बड़ा अपराध है.


Spread the love