अधिकतर लोगों का सपना होता है कश्मीर में बर्फबारी का मजा लेना. ऐसे में कश्मीर की वादियों में बर्फबारी का आनंद लेने की अगर आपकी भी चाहत है, तो अब आप को कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है.

Spread the love

क्योंकि आप उत्तराखंड में रहकर ही कश्मीर का लुत्फ उठा सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक खास जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर जाने के बाद आपको कश्मीर जैसी बर्फबारी का आनंद लेने को मिलेगा. यहां पहुंचते ही आपको ऐसा एहसास होगा मानो आपने जन्नत के दर्शन कर लिए हैं.

औली में लें कश्मीर का मजा

अगर आप भी काफी दिनों से ऑफिस और बाकी चीजों को लेकर काफी परेशान हैं, तो अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करने के लिए आप उत्तराखंड में स्थित औली जा सकते हैं. यह एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो हिमालय की गोद में बसा हुआ है. यहां का नजारा देखकर आपको दोबारा घर आने का मन ही नहीं करेगा. सर्दियों के मौसम में यहां पर खतरनाक बर्फबारी होती है, ऐसे में लोग यहां स्कीइंग का काफी मजा उठाते हैं.

स्कीइंग के लिए लोकप्रिय जगह

भारत में स्कीइंग के लिए औली सबसे ज्यादा लोकप्रिय जगह मानी गई है. यहां आपको स्कीइंग की काफी सुविधा देखने को मिलेगी. औली एक शांत और शांतिपूर्ण जगह है, जहां पर आप लड़ाई झगड़े, काम काज, टेंशन इन सब से छुटकारा पा सकते हैं. औली के पास कई ट्रैकिंग रूट भी है, जहां पर आप हिमालय की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. इनके अलावा आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, ज़िपलाइनिंग और बहुत सारी रोमांचक गतिविधियों को कर सकते हैं.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

ऐसे पहुंचें औली

आप अगर कपल ट्रिप पर निकले हैं, तो रात में यहां कैंप लगाकर तारों को निहार सकते हैं. यह आपकी ट्रिप को बहुत ज्यादा यादगार बना देगा. औली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर मार्च तक माना गया है. अगर आप यहां पर तीन से चार दिन तक रुकना चाहते हैं, तो औली में आपको कई सारे होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे. यहां पहुंचने के लिए आप देहरादून से टैक्सी या बस की मदद ले सकते हैं.

अपने पार्टनर के साथ करें इंजॉय

यकीन मानो अगर आप वाकई में हर चीज से परेशान हो गए हैं और एकदम शांत वातावरण की तलाश कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप अपने पार्टनर के साथ यहां आकर इंजॉय जरूर करें. यही नहीं अगर आप हिमालय की गोद में एक शांतिपूर्ण जगह ढूंढ रहे हैं, तो औली आपके लिए परफेक्ट जगह है.

यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर यहीं पर घर बसाने का मन करेंगे. इसलिए अगर आप उत्तराखंड या उत्तराखंड के पास के किसी राज्य के हैं, तो अब आपको कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है. आप औली में कश्मीर का मजा उठा सकते हैं.


Spread the love