सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने पंतनगर एयरपोर्ट पर पंतनगर- देहरादून-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके एवं रिबन काटकर किया शुभारंभ।

Spread the love

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री एवं मा. सांसद श्री अजय भट्ट जी के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने पंतनगर एयरपोर्ट पर पंतनगर- देहरादून-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके एवं रिबन काटकर किया और प्रथम यात्री के रूप मे आदरणीय माता जी को टिकट देने के साथ सभी यात्रियों से सरकार के द्वारा शुरु की गई जनहित हवाई सेवा के बारे सभी यात्रियों से बात की गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश के हर हिस्से को हवाई सेवा से जोड़ने का जो संकल्प लिया गया है, उसी के तहत आज इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। इसके लिए प्रतिनिधि वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, नागरिक उड्डयन मंत्री जयोतिरादित्य् सिंधिया जी, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का,रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा जी का आभार व्यक्त किया है।


Spread the love