मैसेज के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने जब जिस नंबर से मैसेज आया, उसकी जांच की तो यह पता चला कि यह नंबर राजस्थान के अजमेर का है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले को पकड़ने के लिए एक टीम वहां भेजी है।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक पुलिस अफसर ने बताया कि इस मैसेज में दो आईएसआई एजेंट्स के शामिल होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बम से हमला करने की साजिश का जिक्र किया गया है।
पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है लेकिन ऐसे अधिकतर मामलों में यह सामने आया है कि शराब के नशे में धुत्त या मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान लोग ऐसे धमकी भरे मैसेज भेजते हैं। मुंबई पुलिस को ऐसे अधिकतर धमकी भरे मैसेज उनके व्हाट्सएप नंबर पर आते हैं। इस नंबर को ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर के तौर पर शुरू किया गया है।
अभिनेता सलमान खान को भी मिली धमकी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले 2 मैसेज पिछले 10 दिनों में मिल चुके हैं। शुक्रवार को भेजे गए एक ऐसे ही मैसेज में लिखा था- “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें किसी मंदिर (राजस्थान में बिश्नोई समुदाय का मंदिर) में जाकर समुदाय से माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें खत्म कर देंगे। बिश्नोई गिरोह अभी भी सक्रिय है।”
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।