नैनीताल,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा निर्माण कार्य में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार व अनियमिता,किसौडा कौनता पटरानी हरीश ताल मोटर मार्ग

Spread the love

जिलाधिकारी जिला नैनीताल

किसौडा कौनता पटरानी हरीश ताल मोटर मार्ग जो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है।

हिंदुस्तान Global Times, प्रिंट मीडिया : शैल ग्लोबल टाइम्स, संपादक अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

जिसकी लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है निर्माण शुरू होने से लेकर आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाविभाग द्वारा निर्माण कार्य में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार व अनियमिता की जा रही है इसके संबंध में आपके पतलोट दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता ने अवगत कराया था तब आप के द्वारा तत्काल जांच करवाने के आदेश दिए गए थे लेकिन आज तक कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि सड़क निर्माण में धांधली लापरवाहीऔर बढ़ गई इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सिटीमजिस्टेट हल्द्वानी के माध्यम से आप को अवगत कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य में धांधली लगातार जारी है जिसको लेकर आज ग्रामीण का आक्रोश सड़क पर मियूडी से कौंनता तक 3 किलोमीटर जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया जिसमे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाविभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा कहा गया किअगर 23/6/2024 तक कोई ठोस कदम भ्रष्टाचार और घाघली को रोकने के लिए नहीं किया गया तो दिनांक 24 /6 /2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय काठगोदाम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे तथा ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए धरना प्रदर्शन उग्र हो सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग की होगी प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से
समस्त क्षेत्रवासी कौनता पटरानी ककोड हरीश ताल सौडा
मोटर मार्ग
एवं हरीश पनेरु पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गंगा सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान कौनता सुरेश चंद्र पूर्व भी डी सी मेंबर पटरानी गणेशाराम पूर्व प्रधान पटरानी जगत राम पटरानी सुरेंद्र सिंह पटरानी


Spread the love